१०० हिंदी सुविचार


निवडक हिंदी सुविचार
१) ज़िन्दगी में कभी किसी को बेकार मत समझना क्युकी बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है
२) दुसरो की घर की लड़की की इज्ज़त वही करता है जो अपने घर की लड़की की इज्ज़त करता है 
३) ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी खुश रहकर काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी 
४) ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाए तो घबराना मत क्युकी ढूध फटने से वही घबराते है जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता
५) अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या ना करे सूर्य यदय तब भी होता है जब करोड़ो लोग सोये रहते है
६) नजर का आँपरेशन तो सम्भव है लेकिन नजरिया का नहीं 
७) दोस्ती कभी खाश लोगो से नहीं होती जिससे हो जाती है वही खाश हो जाते है
८) जीत की आदत अच्छी है मगर  कुछ रिश्तो में हार जाना बेहतर है 
९) दोपहर तक बिक गया बाजार में हर एक झूठ और मै सच बोल कर साम तक बैठा रहा
१०) बुराइया जीवन में आए उससे पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो अन्यथा वो तुम्हे मिट्टी में मिला देंगी
११) ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसते है अपनी आत्मा को मन्दिर बनाओ
१२) जीवन में पैसों की जरूरत उतनी ही है जितनी के खाने में नमक की होती है, ना उससे ज्यादा ना उससे कम।
१३) मैं तरक्की कर रहा हु, क्योंकि मैं भगवान के भरोसे नही खुद के भरोसे पर चलता हूं।
१४) भगवान के पास बार-बार मांगने से अच्छा है कि खुद को एक बार मांगकर देख लो, कोशिश वही से शुरू होने लगेगी।
१५) भगवान भी उसकी ही सुनता है जो खुद की सुनकर प्रयास करने लग जाता है। और एक दिन सफलता हासिल कर ही लेता है।
१६) सफलता की राह पर एक बात हमेशा याद रखना, आप की राह पर किसी का दिल ना दुखे इस बात का ख्याल रखना।
१७) दुसरो की कमियों को ढूंढने के वजाय अपने अंदर की कमियों को पूरा करने का प्रयास करो।
१८) कठिनाइयां उसी इंसान के रास्ते पर आती है जो इंसान प्रयास करता है, खाली बैठे इंसान के जिंदगी में तो हमेशा सन्नाटा छाया रहता है।
१९) आपके जिंदगी में खुशियां हो या ना हो, मगर अपने खुशी के लिए किसी को दुखी बिल्कुल ना करे।
२०) हार गए तो ऐसे हारों की जितने वाला इंसान भी बोल पड़े, गजब का खेल खेला था तूने।
२१) जमाने मे जरा अकड़कर चलना मेरे दोस्त, लोग आजकल खैरियत नही, हैसियत पूछते है।
२२) मोहब्बत में किसी की जिंदगी बर्बाद करने से पहले अपनी बारी का भी सोच लेना दोस्त, ये समय है, हर एक के चेहरे को याद रखता है।
२३) इज्जत सबको देना, मगर इतनी भी नही की वो तुम्हे बेइज्जत करने लगे।
२४) जिंदगी थोड़ा सा तो घमंड होना जरूरी है, वरना ये दुनिया तुम्हे रद्दी का भाव तक नही देगी।
२५) घमंडी का घमंड तोड़ना है, तो उसके सामने तरक्की का पर्वत खड़ा कर दो।
२६) जिंदगी में अगर कुछ बड़ा धमाका करना है, तो शुरुआत छोटे कदमों से करो।
२७) जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो सोच भी बड़ी होनी चाहिए।
२८) अगर सोच बड़ी होगी तो जिंदगी में कुछ न कुछ बड़ा जरूर होगा।

No comments:

Post a Comment

उपक्रम

माझी शाळा सुंदर शाळा

  माझी शाळा सुंदर शाळा बघा कशी तयार केली, माझी शाळा सुंदर शाळा उपक्रमाची PDF 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻